Lok Janshakti Party President Chirag Paswan has parted ways with the NDA in the Bihar Assembly elections, however, he will remain with the BJP and is angry with Bihar Chief Minister Nitish Kumar. In the assembly elections, Lok Janshakti candidates will go against the Janata Dal United but not against the BJP, in a special conversation with NDTV, Chirag Paswan targeted Chief Minister Nitish Kumar and said that our aim is to defeat Nitish Kumar's party JDU in every seat. is. He said that Nitish Kumar does not listen to colleagues.
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए से अपनी राहें अलग कर ली हैं हालांकि, वह बीजेपी के साथ बने रहेंगे और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज हैं. विधानसभा चुनावों में लोक जनशक्ति के प्रत्याशी जनता दल यूनाइटेड के खिलाफ तो उतरेंगे लेकिन बीजेपी के खिलाफ नहीं,एनडीटीवी से खास बातचीत में चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को हर सीट पर हराना ही हमारा मकसद है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सहयोगियों की सुनते नहीं हैं.
#BiharElection2020 #BiharAssemblyElection #ChiragPaswan